मथुरा में ईंटों से भरा ट्रैक्टर खाई में पलटा:बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, चालक और मजदूर घायल

Apr 27, 2025 - 23:00
 0
मथुरा में ईंटों से भरा ट्रैक्टर खाई में पलटा:बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, चालक और मजदूर घायल
मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में मांट पानीगांव रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ। ईंटों से भरा ट्रैक्टर खाई में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक और एक मजदूर घायल हो गए। घटना देर शाम नगला खेड़ा गांव के पास हुई। ट्रैक्टर सुरीर से ईंटें लेकर आ रहा था। पानीगांव के आगे एक बाइक सवार दूधिया को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में पलट गया। हादसे में मुरसान निवासी 28 वर्षीय चालक अमित कुमार और सिरिया नगरिया निवासी 19 वर्षीय मजदूर पंकज ट्रैक्टर के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत जेसीबी मंगवाई। दोनों घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। चालक अमित के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पानीगांव चौकी प्रभारी कपिल कुमार वशिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। राहगीरों की सूझबूझ से दोनों घायलों को समय पर बचा लिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0