रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने घर लौट रहे युवक की नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका साथी अस्पताल में भर्ती है। यह हादसा मथुरा जिले के थाना जैंत क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर छटीकरा के पास चारधाम मंदिर के सामने हुआ। बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में नागेंद्र (26) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक हाथरस जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़ उमराव के रहने वाले थे। वे गुड़गांव में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रक्षाबंधन मनाने के लिए शुक्रवार को दोनों अपने गांव लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जैंत थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जितेंद्र को अस्पताल भिजवाया। मृतक नगेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नागेंद्र के परिवार में रक्षाबंधन से पहले ही मातम छा गया। भाई की राह देख रही बहन को नहीं पता था कि उसका भाई राखी बंधवाने के लिए निकला था, लेकिन अब कभी लौटकर नहीं आएगा। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे नगेंद्र के भाई हरीश ने बताया कि छोटा भाई नगेन्द्र और जितेंद्र गुड़गांव में नौकरी करते थे। थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।