मथुरा में कोहरे का कहर:दो हादसों में टकराई 12 से ज्यादा गाड़ियां, 18 से ज्यादा लोग घायल हुए

Dec 14, 2025 - 13:00
 0
मथुरा में कोहरे का कहर:दो हादसों में टकराई 12 से ज्यादा गाड़ियां, 18 से ज्यादा लोग घायल हुए
मथुरा में रविवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। कोहरा ऐसा कि हाथ से हाथ नजर नहीं आ रहा था। घने कोहरे के कारण हादसे भी हुए। मथुरा-बरेली रोड पर 5-6 गाड़ियां भिड़ी, तो आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की टक्कर हुई। इन हादसों की वजह से 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए। महावन थाना क्षेत्र में हुआ हादसा कोहरे के कारण पहला हादसा थाना महावन क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर देखने को मिला। यहां हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रही थार गाड़ी आकर टकरा गई। यह टक्कर कोहरे के कारण हुई। थार सवार संभालते इससे पहले ही उसमें पीछे से आ रही दो गाड़ियां टकरा गई। इसके पीछे दो अन्य वाहन भी टकरा गए। यह हुए घायल इस हादसे की सूचना दिल्ली पीतमपुरा निवासी संदीप शुक्ला ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर महावन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने थार में फंसे अलीगढ़ निवासी नीरज और शशांक को निकाला और घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके अलावा अन्य चार लोगों को मामूली चोट आई। जिनका बलदेव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। कोसी में भिड़े आधा दर्जन वाहन सर्दियों की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अचानक करवट ली है। शनिवार देर रात से घना कोहरा छाया रहा। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह होते ही सड़कें, गलियां और हाईवे सफेद चादर में लिपटे नजर आए।आगरा–दिल्ली नेशनल हाईवे पर थाना कोसी क्षेत्र में कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। बठैन गेट इलाके में हुआ हादसा शनिवार की रात से कोहरा इतना बढ़ गया कि क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे सहित समूचे नगर में घना कोहरा छा गया। हाईवे पर वाहन रेंग कर चलते रहे। इस दौरान बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव अजीजपुर से लेकर कोसीकला बाईपास चौराहे तक आधा दर्जन ट्रक एवं गाड़ियां आपस मे भिड़ गए। इसी दौरान दो कार भी ट्रक से टक्कर होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन कार में सवार लोग सुरक्षित रहे। ट्रकों के भिड़ने के दौरान जब तक पुलिस पहुँच कर ट्रकों को हटवाने में जुटी तभी वृंदावन से कामवन जा रही प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। एक दर्जन साधुओं के आई चोट बस में सवार दर्जनों साधुओं में से कई साधु चुटैल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हाईवे पर संचालित एक हॉस्पिटल ने भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। हाईवे पर छाए घने कोहरे के कारण काफी लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। जेसीबी बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे किनारे कराया। हाईवे पर जाम में फंसे लोगो ने बताया कि कई घण्टे तक जाम लगा रहा। जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0