मथुरा में गरीब परिवार की कच्ची छत गिरी:बारिश में बाल-बाल बचा परिवार, तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर

Jun 5, 2025 - 21:00
 0
मथुरा में गरीब परिवार की कच्ची छत गिरी:बारिश में बाल-बाल बचा परिवार, तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर
मथुरा की मांट तहसील की ग्राम पंचायत हसनपुर में एक गरीब परिवार की स्थिति चिंताजनक हो गई है। कोली समाज से संबंधित यह परिवार कच्ची छत के नीचे रह रहा था। दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश में ही छत गिर गई। नीचे सो रहे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। छत गिरने के बाद चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। जानकारी के अनुसार लख्खो पुत्र बाबूलाल हसनपुर का स्थायी निवासी है। वह भूमिहीन है और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। उसकी बेटी की शादी भी सामने है। हसनपुर में कोली समाज के 50 परिवार रहते हैं। इनमें लख्खो की आर्थिक स्थिति सबसे कमजोर है। परिवार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर मकान गिरने की शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम प्रधान पति योगेंद्र फौजदार को भी स्थिति से अवगत करा दिया है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंचा है। परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है। पीड़ित मकान स्वामी का कहना है कि सरकार गरीबों को मकान देने की बात कर रही है लेकिन यहां कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है और ना ही उनके गांव में कोई सर्वे हुआ है जिससे उन्हें मकान मिल सके। अब देखने वाली बात यह है कि इस गरीब को कब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल पाता है और कब अधिकारी इस योजना से पीड़ित परिवार को लाभांवित करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0