बरसाना थाना क्षेत्र के मेहराना गांव में बुधवार दोपहर एक महिला की करेंट लगने से मौत हो गई। राजबाला (38) पत्नी रमेश अपने घर पर पशुओं के लिए दलिया पीस रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे राजबाला दलिया पीसते समय घर के मुख्य गेट के संपर्क में आ गईं। गेट में अचानक करेंट प्रवाहित होने से वह गंभीर रूप से झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के समय राजबाला घर पर अकेली थीं। उनके दो बेटियां और एक बेटा स्कूल गए हुए थे, जबकि पति और अन्य परिजन भी घर से बाहर थे। जब बच्चे स्कूल से लौटे, तो उन्होंने अपनी मां को अचेत अवस्था में देखा और शोर मचाया। पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी और राजबाला की मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। देर रात परिवारजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में राजबाला का अंतिम संस्कार किया गया।