मथुरा में चलती कार में लगी आग:मां-बच्चे समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान, गाड़ी जलकर हुई राख

Jun 11, 2025 - 21:00
 0
मथुरा में चलती कार में लगी आग:मां-बच्चे समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान, गाड़ी जलकर हुई राख
मथुरा में बुधवार शाम करीब चार बजे चलती रिनोट काइगर गाड़ी में आग लग गई। वहीं आग को लगता देख राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। और व्यस्ततम वृंदावन एक्सप्रेस-वे रोड़ पर भीषण लम्बा जाम लग गया। वहीं किसी ने फायर ब्रिगेड को वृंदावन क्षेत्र में पानीगांव यमुना पुल के पास गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड लोगों के मुताबिक सूचना देने के आधा से पौन घंटे की देरी से घटना स्थल पर पहुंची तब तक देखते ही देखते गाड़ी आग की भीषण लपटों में जलकर स्वाहा हो गई। वहीं पीड़ित द्वारा बताया गया कि गाड़ी में एक महिला एक पुरुष और एक ढेड़ वर्षीय बच्चे समेत कुल तीन लोग सवार थे। जो मथुरा के डाक्टर बीसी गोयल से 25 वर्षीय तनु अपने ढेड़ वर्षीय बच्चे वियोम को दिखा कर मांट थाना क्षेत्र के गांव हिंडौन नसीटी के लिए जा रहे थे। तभी वृंदावन की तरफ पानीगांव यमुना पुल से यमुना पुल से पहले भीषण आग लग गई। वहीं लोगों ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाकर सकुशल बहार निकली तनु बुरी तरह से घबरा गई और उसके आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड गाड़ी समय पर नहीं पहुंची अगर फायर ब्रिगेड सही समय पर घटना स्थल पर पहुंच जाती तो गाड़ी को इतना नुक्सान नहीं होता। हालांकि गनीमत रही कि कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई और गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल आए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0