मथुरा के बलदेव में श्रीबलभद्र इंटर कॉलेज के पास सोमवार की शाम एक दुखद घटना हुई। पुरानी डेयरी निवासी चंद्रभान की 9 वर्षीय बेटी तन्नु सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान बलदेव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चालक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। गंभीर हालत में बच्ची को परिजन निजी अस्पताल ले गए। सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कक्षा 3 की छात्रा तन्नु पढ़ाई में होशियार थी। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बच्ची की मौत से परिवार में शोक की लहर है।