मथुरा में दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:5 करोड़ का माल बरामद, दिल्ली-गुड़गांव में होती थी सप्लाई

Oct 9, 2025 - 12:00
 0
मथुरा में दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:5 करोड़ का माल बरामद, दिल्ली-गुड़गांव में होती थी सप्लाई
मथुरा पुलिस और एएनटीएफ टीम ने यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात संयुक्त कार्रवाई कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक किलो 45 ग्राम हेरोइन और एक स्कूटी बरामद हुई है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है। पुलिस ने इनके पास से विदेशी नोट, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नकदी भी जब्त की है। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मंगलवार को तस्करी की सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ टीम को सक्रिय किया गया था। बुधवार शाम मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम निवासी वकार उर्फ साहिल और दिल्ली के सीलमपुर निवासी फैजान स्कूटी से हेरोइन लेकर बाजना कट की ओर आ रहे थे। पुलिस ने बाजना कट के पास घेराबंदी कर मोरकी इंटर कॉलेज के समीप दोनों को रोका। पूछताछ में आरोपितों ने हेरोइन सप्लाई करने की बात स्वीकार की। तलाशी के दौरान, स्कूटी की डिग्गी से एक बैग मिला, जिसमें दो पैकेट रखे थे। जांच करने पर दोनों पैकेट में हेरोइन पाई गई। एक पैकेट का वजन 526 ग्राम और दूसरे का 519 ग्राम था, जिससे कुल एक किलो 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है। पूछताछ में वकार ने बताया कि वह पिछले आठ-नौ साल से अमन नामक सप्लायर के संपर्क में है, जो दिल्ली और गुरुग्राम में हेरोइन की सप्लाई करता है। वकार छतरपुर निवासी टी अमन नीग्रो से मादक पदार्थ लेता था और फैजान के साथ मिलकर उसे आगे पहुंचाता था। पुलिस ने दोनों आरोपितों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों से कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं। एसपी ग्रामीण ने जानकारी दी कि तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस जल्द ही उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0