मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर चौकी अंतर्गत भूतेश्वर तिराहे पर गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 2 बजे गोयल पान भंडार में चोरी की वारदात हुई। तीन अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी नकदी और कुछ सामान चोरी कर लिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने अपने मोबाइल पर ऑनलाइन कैमरे से चोरी की गतिविधियां देखीं और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कृष्णा नगर चौकी प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो चोरों को चोरी के सामान और नकदी सहित दबोच लिया गया, जबकि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने मथुरा पुलिस की तत्परता की सराहना की, उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल बना है। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और तीसरे फरार चोर की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।