मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडीग में एक ही एक परिवार में पानी के नल को लेकर हिंसक झगड़ा हुआ। इस घटना में राजू को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। घायल राजू ने बताया कि उनके बड़े भाई के बेटों ने पानी के नल को लेकर उनके साथ मारपीट की। भतीजे दीनदयाल ने उनकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही उनके सर फोड़ दिया वहीं दूसरे भतीजे दीपक ने उनकी नाक तोड़ दी। राजू ने बताया कि तीन दिन पहले नल का हैंडल तोड़ दिया गया था। उस समय उन्होंने कोई विवाद नहीं किया। लेकिन फिर नल को लेकर बहस शुरू हो गई। इस बार मामला हिंसक हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजू को अस्पताल में भर्ती कराया। राजू ने बताया कि वह अपने भाइयों से अलग रहते हैं, फिर भी भतीजों ने उनके साथ मारपीट की। गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने बताया कि परिवार के ही सदस्यों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।