मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में बरारी कट के पास बुधवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान फिरोजाबाद जनपद के थाना टूंडला अंतर्गत नगला केहखम, अनवारा निवासी रामबाबू पुत्र कमल सिंह के रूप में हुई है। रामबाबू अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी बरारी कट के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद रामबाबू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना रिफाइनरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामबाबू को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हादसे के बाद फरार हुए दूसरे बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित मार्गों पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार बाइक सवार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बरारी कट पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।