मथुरा में बाइक में घुसा अजगर:वन विभाग की टीम ने 1 घंटे बाद निकाला, देखने के लिए जुटी भीड़

Oct 20, 2025 - 21:00
 0
मथुरा में बाइक में घुसा अजगर:वन विभाग की टीम ने 1 घंटे बाद निकाला, देखने के लिए जुटी भीड़
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तारसी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अजगर सांप अचानक एक अपाचे बाइक में घुस गया। गांव निवासी एक युवक अपनी बाइक से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जब वह बाइक से उतरकर कार्यक्रम में शामिल हुआ, तो लोगों ने देखा कि बाइक के इंजन के नीचे कोई बड़ा सांप हिलता-डुलता दिखाई दे रहा है। करीब आने पर लोगों ने देखा कि वह कोई साधारण सांप नहीं, बल्कि एक बड़ा अजगर था। यह देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। युवक और ग्रामीणों ने मिलकर सांप को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और वन कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत और सावधानीपूर्वक प्रयासों के बाद करीब एक घंटे की मेहनत से अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अजगर की लंबाई लगभग 7 फीट और वजन करीब 20 किलोग्राम बताया गया है। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि यह सांप पास के खेतों या झाड़ियों से आया होगा। घटना के बाद पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0