मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में बलदेव-सादाबाद मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कुरसंडा बहाल निवासी इमामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन के रूप में हुई है। इमामुद्दीन गोकुल क्षेत्र में बाल कटिंग का काम करता था। वह झरोठा गांव के पास एक शादी समारोह में काम करने गया था। समारोह समाप्त होने के बाद जब वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी झरोदा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में इमामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। बलदेव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल इमामुद्दीन को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मृतक के मामा शाकिर खान ने बताया कि इमामुद्दीन अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।