मथुरा में मकान गिरने का मामला:आरोपी बिल्डर पर लगाई रासुका,टीले को काटकर जमीन की जा रही थी समतल

Jul 3, 2025 - 12:00
 0
मथुरा में मकान गिरने का मामला:आरोपी बिल्डर पर लगाई रासुका,टीले को काटकर जमीन की जा रही थी समतल
मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के माया टीला पर 15 जून को हुए हादसे के आरोपी बिल्डर के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। इस हादसे में 2 बच्चियों सहित 3 लोगों की मौत हुई थी। मामले में मुख्य आरोपी सुनील चैन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत रासुका लगाने की कार्यवाही की है। जमानत पर होनी थी सुनवाई मथुरा महानगर के माया टीला प्रकरण मामले में जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी सुनील चैन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत रासुका लगाने की कार्रवाई कर दी है। गुरुवार को जिला जज की अदालत में सुनील चैन की जमानत याचिका पर निर्णय आना था उससे पूर्व ही प्रशासन ने उस पर एनएससी की कार्रवाई करके जेल से बाहर आने के रास्ते बंद कर दिए हैं। आम लोगों में दहशत और असुरक्षा का था माहौल जिलाधिकारी सी पी सिंह ने बताया कि माया टीला धसने से तीन निर्दोष लोगों की जान गई थी । उस घटना के कारण समुचित मथुरा में आम नागरिकों में दहशत और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया था जिसके चलते अभियुक्त सुनील चैन पर रासुका लगाने की कार्रवाई की गई है। एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार रासुका लगाने की कार्रवाई की सूचना न्यायालय और जेल प्रशासन को दे दी गई है। आधा दर्जन मकान हुए थे धरासाई प्रशासन की इस कठोर कार्रवाई से मथुरा में अनैतिक कार्य करने वालों में हड़कंप मच गया है। लोगों को उम्मीद थी सुनील चैन संभवत जेल से बाहर आ जाएगा। 15 जून को थाना गोविंद नगर अंतर्गत चौक बाजार के समीप माया टीला के कुछ हिस्से के ढह जाने से करीब सात मकान जमींदोज हो गए थे जिसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति सहित दो बालिकाओं की मौत हो गयी थी। इस मामले में सुनील चैन ने बिना किसी विभाग की अनुमति के मिट्टी का टीला हटाने का काम शुरू कर दिया था। जिसकी बजह से आधा दर्जन मकान धरासाई हो गए थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0