मथुरा में मौसम का बदला मिजाज:44 डिग्री तापमान के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश, लोगों को मिली राहत

Jun 16, 2025 - 12:00
 0
मथुरा में मौसम का बदला मिजाज:44 डिग्री तापमान के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश, लोगों को मिली राहत
मथुरा में सोमवार की सुबह तड़के से ही मौसम के अचानक बदलने से ठंडी ठंडी हवाएं चलने लगी है और आसमान में काले बादल भी छाए हुए हैं। हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है जिसकी वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। करीब एक हफ्ते से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और धूप से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त था तो वही लोग वेहद परेशान थे। मथुरा में करीब 44 से 45 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था जहां आसमान से आग बरस रही थी जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों में रहते थे। और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी हीट वेव घोषित कर दिया गया था। सोमवार को मथुरा में अचानक मौसम ने एकदम से करवट ली और सुबह तड़के से ही ठंडी ठंडी हवाओं के साथ में आसमान में काले बादल छाए हुए दिखाई दिए। बादलों के छाने से और ठंडी हवा चलने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है तो वही तापमान में भी गिरावट आई है। तेज बादलों की गड़गड़ाहट के बीच मथुरा में बारिश शुरू हो चुकी है। मथुरा में हुई झमाझम बारिश के चलते अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है और लोग ठंडक महसूस कर रहे हैं तेज हवाओं के बीच शुरू हुई इस बारिश ने मौसम पूरी तरह से सुहाना कर दिया है वही आसमान में भी बादलों की तेज गड़बड़हट देखने को मिल रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0