मथुरा में युवक पर 15 फायर:पीठ में दो गोली लगी, तीन आरोपी फरार; पुराने विवाद में वारदात

Aug 14, 2025 - 00:00
 0
मथुरा में युवक पर 15 फायर:पीठ में दो गोली लगी, तीन आरोपी फरार; पुराने विवाद में वारदात
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में बुधवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव भरेरा के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर 15 फायर कर दिए। जिनमें से दो गोली युवक को लगी हैं। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान नकुल निवासी गांव सेही थाना शेरगढ़ के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक नकुल अपने ताऊ के बेटे तेजवीर के साथ गांव नगला बिहारी में जेसीबी चलाने गया था। शाम करीब 7 बजे दोनों काम खत्म कर लौट रहे थे, तभी भरेरा गांव के समीप पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने नकुल को निशाना बनाकर गोली चला दी। घायल युवक नकुल ने पुलिस को बताया कि महावीर, विपिन और विक्रम नाम के तीनों आरोपियों ने रंजिशन इस वारदात को अंजाम दिया। कुछ समय पहले आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके चलते वे नकुल से दुश्मनी मानने लगे। बुधवार को मौका पाकर उन्होंने पीठ पर करीब 15 फायर किए हैं, जिनमें से दो गोली लगी हैं। आरोपी फरार हो गए। गोली लगते ही नकुल सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग सहम गए। सूचना पर जैंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। परिजनों का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। पहले भी दबंगई दिखा चुके हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात की पूरी सच्चाई उजागर की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0