मथुरा में पुलिस ने अंतर्राज्यीय विद्युत तार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसओजी टीम, थाना फरह, सर्विलांस और बल्देव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पिन्टू उर्फ मनीष और भोला उर्फ शिव कुमार पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पिन्टू आगरा का रहने वाला है और उसकी उम्र 59 वर्ष है। भोला हाथरस का रहने वाला है और उसकी उम्र 42 वर्ष है। अन्य दो गिरफ्तार बदमाशों में हरीशंकर (51 वर्ष) और नमन (29 वर्ष) शामिल हैं। वही मौका पाकर दो बदमाश श्याम पुत्र कोक सिंह निवासी कुलिया आम्बाह मुरैना मध्य प्रदेश व तेजवीर पुत्र सुनहरी निवासी हाफिजपुर हापुड़ फरार हो गए पुलिस ने बदमाशों से करीब 2 कुंतल 75 किलो चोरी का विद्युत तार बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए है। इसके अलावा चोरी के तार को बेचकर कमाए 3 लाख रुपए नकद, तार काटने के उपकरण, 2 तमंचे, कारतूस और एक छोटा हाथी वाहन भी बरामद हुआ है। सीओ स्वेता वर्मा ने बताया कि ये बदमाश विद्युत तारों पर कटिया डालकर पहले सप्लाई चेक करते थे। फिर विद्युत सप्लाई बाधित कर तार काटकर वाहन में लादकर फरार हो जाते थे। श्याम और तेजवीर नाम के दो बदमाश अभी फरार हैं। घटना चुरमुरा गांव के पास बलदेव चुरमुरा रोड पर हुई। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। थाना फरह और बलदेव में दर्ज मुकदमों का सफल अनावरण किया गया है। पुलिस ने बताया कि पिंटू पर 16 और भोला पर 23 मुकदमे दर्ज हैं।