मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव नगला बंजारा में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान उर्मिला (22) के रूप में हुई। वह भरतपुर के गांव उच्चैन की रहने वाली थी। उसकी शादी पांच साल पहले नगला बंजारा निवासी वीरेंद्र से हुई थी। वीरेंद्र अपनी पत्नी और दो बच्चों - बेटा वरुण और बेटी रूचिका के साथ फरह में अपने बहनोई मुकेश के यहां रह रहा था। देखभाल न करने को लेकर डांटा
घटना से पहले वीरेंद्र ने उर्मिला को बच्चों की ठीक से देखभाल न करने को लेकर डांटा था। माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उर्मिला ने कमरे का दरवाजा बंद किया और पंखे से चुनरी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय परिजन घर से बाहर गए हुए थे। थाना प्रभारी संजय पांडेय के अनुसार, वीरेंद्र कुरकंदा स्थित एक होटल में रसोइया है। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।