मथुरा में शादी के 7वें दिन युवक ने लगाई फांसी:नवविवाहिता पत्नी को छोड़ा, परिवार में मचा कोहराम

Dec 13, 2025 - 19:00
 0
मथुरा में शादी के 7वें दिन युवक ने लगाई फांसी:नवविवाहिता पत्नी को छोड़ा, परिवार में मचा कोहराम
मथुरा जनपद के कस्बा कोसीकलां में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शादी के महज सातवें दिन 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में छाई खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। घटना थाना कोसीकलां क्षेत्र के गोपाल बाग स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी की है। मृतक की पहचान अजय (21) पुत्र ताराचंद के रूप में हुई है। अजय की शादी 6 दिसंबर को हुई थी। देर रात उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि ताराचंद ने सात दिन पहले अपने बेटे अजय और बेटी की शादी एक साथ की थी। बेटी की विदाई के बाद परिवार के अधिकतर सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे, जबकि घर पर अजय और उसकी नवविवाहिता पत्नी मौजूद थीं। देर रात किसी समय अजय ने यह कदम उठाया। पति-पत्नी के बीच किसी विवाद या मनमुटाव की कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। अचानक हुई घटना से नवविवाहिता पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0