मथुरा में सड़क हादसा:एसी मैकेनिक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, चालक हिरासत में

Jun 20, 2025 - 12:00
 0
मथुरा में सड़क हादसा:एसी मैकेनिक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, चालक हिरासत में
मथुरा के राया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक एसी मैकेनिक की मौत हो गई। घटना सादाबाद रोड स्थित राधा कृष्ण कोल्ड स्टोरेज के पास बीती रात की है। मृतक की पहचान ढकू निवासी आकाश (पिता हरप्रसाद) के रूप में हुई है। आकाश बाइक से सादाबाद रोड पर एसी की मरम्मत करने गया था। काम पूरा करने के बाद वह घर लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के भाई भूपेंद्र ने बताया कि आकाश एसी मैकेनिक था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। आकाश की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि युवक की मौत हो जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0