मथुरा में सांडों का आतंक:लड़ाई करते हुए दुकान में घुसे सांड,वीडियो हुआ वायरल

Aug 28, 2025 - 06:00
 0
मथुरा में सांडों का आतंक:लड़ाई करते हुए दुकान में घुसे सांड,वीडियो हुआ वायरल
मथुरा वृंदावन में आवारा गौवंश का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां सड़कों से लेकर हाईवे तक आवारा गौवंश जगह जगह बैठा हुआ मिल जाएगा। आवारा गौवंश के आतंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो सांड लड़ते हुए एक दुकान में जा घुसे। इससे पहले वहां बैठा पुलिस कर्मी इनको अपनी तरफ आता देख एक तरफ हो गया। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। बाल बाल बचा पुलिस कर्मी बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी वृंदावन के गौतम पाड़ा इलाके में ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस कर्मी एक दुकान के बाहर स्टूल पर बैठे थे। इसी दौरान अचानक दो सांड लड़ते हुए उनकी तरफ आए। पुलिस कर्मी की एकाएक नजर लड़ते सांडों की तरफ गई तो वह दौड़ कर एक तरफ हो गए। पुलिस कर्मी के हटने के 2 सेकंड बाद ही लड़ रहे सांडों में से एक उसी जगह लड़ते हुए गिरा जहां वह बैठे थे। दुकान का सामान हुआ अस्त व्यस्त सांडों लड़ते लड़ते दुकान के नजदीक पहुंच गए। इसी दौरान सफेद रंग के सांड ने काले रंग के सांड पर अपने सींग से हमला किया। जिसकी बजह से काले रंग का गौवंश गिर गया और सरकता हुआ दुकान में जा घुसा। सांडों की इस लड़ाई के चलते दुकान में रखा कुछ समान टूट गया कुछ अस्त व्यस्त हो गया। सांडों की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर निगम के दावे खोखले नगर निगम ने आवारा गौवंश को रखने के लिए कान्हा पशु आश्रय स्थल बना रखा है। यहां नगर निगम का दावा है कि वह सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंश को पकड़ कर लाता है। लेकिन नगर निगम के यह दावे खोखले दिखाई देते हैं। मथुरा वृंदावन में अगर कोई VIP आता है तो नगर निगम की गाड़ियां इन आवारा गौवंश को पकड़ती हुई देखी जाती हैं उसके बाद फिर नतीजा सिफर ही रहता है। कई बार इन आवारा पशुओं के कारण लोगों को चोटिल भी होना पड़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0