संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मथुरा से भैंस लेकर आ रही टाटा डीसीएम गांव रायपुर के पास सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में वाहन पर सवार 33 वर्षीय शानू की मौत हो गई। घटना में दो भैंसों की भी जान चली गई। वाहन चालक रफी अहमद घायल हो गया। रफी मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी निवासी पशु व्यापारी इरफान की टाटा डीसीएम मथुरा के महावन से 10 भैंसें लेकर आ रही थी। वाहन में शानू नाम का युवक भी सवार था। कैलादेवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। घायल शानू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।