मथुरा हाईवे पर कार-ट्रक की टक्कर:दो लोगों की मौत, राजस्थान के रहने वाले दोनों

Nov 29, 2025 - 15:00
 0
मथुरा हाईवे पर कार-ट्रक की टक्कर:दो लोगों की मौत, राजस्थान के रहने वाले दोनों
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नवादा के पास देर रात सड़क हादसा हो गया। दिल्ली की ओर जा रही एक कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना हाईवे पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कार में सवार पप्पू पुत्र कुंवरपाल (निवासी खेड़ामैदा कठूमर, अलवर, राजस्थान) और धर्मेंद्र उर्फ अंकुर (निवासी खुदरा रोड नगर, जिला डीग, राजस्थान) को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कार धर्मेंद्र चला रहा था। पप्पू अपनी भांजी के लग्न-टीका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टाउनशिप निवासी ओमवीर सिंह के यहां आया था। समारोह से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार कार में केवल दो ही लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में शोक छा गया। परिजन और परिचित बड़ी संख्या में पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0