मन की बात का 125वां एपिसोड आज:अमेरिकी टैरिफ, किसान हित पर बोल सकते हैं; पिछले महीने स्पेस पर बात की थी

Aug 31, 2025 - 07:00
 0
मन की बात का 125वां एपिसोड आज:अमेरिकी टैरिफ, किसान हित पर बोल सकते हैं; पिछले महीने स्पेस पर बात की थी
पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो शो 'मन की बात' का आज 125वां एपिसोड प्रसारित होगा। पीएम मोदी अमेरिकी टैरिफ और किसानों के हितों की बात कर सकते हैं। इससे पहले पीएम 25 अगस्त को अहमदाबाद में टैरिफ विवाद को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, या पशुपालक हों, सभी के लिए, मैं आपसे बार-बार वादा करता हूं, आपका हित मोदी के लिए सर्वोपरि है। मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों पर कभी कोई आंच नहीं आने देगी। चाहे कितना भी दबाव आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे।' 22 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है मन की बात कार्यक्रम मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर से होती है। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। 'मन की बात' पिछले चार एपिसोड की खबरें पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0