मन की बात का 126वां एपिसोड आज:त्योहारी सीजन की शुरुआत; PM मोदी कर सकते स्वदेशी सामान खरीदने की अपील

Sep 28, 2025 - 10:00
 0
मन की बात का 126वां एपिसोड आज:त्योहारी सीजन की शुरुआत; PM मोदी कर सकते स्वदेशी सामान खरीदने की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड के जरिए जनता से बात करेंगे। इस बार वे आने वाले त्योहारों पर स्वदेशी सामान खरीदने के लिए लोगों से अपील कर सकते हैं। मन की बात के जरिए पीएम आम लोगों की छोटी बड़ी कहानियों को देश के सामने लाते रहते हैं। इस बार दशहरा और दिवाली के लिए पीएम जनता से बात कर सकते हैं। 22 सितंबर 2025 से जीएसटी के नए टैक्स स्लैब देशभर में लागू हो चुके हैं। अब केवल 5% और 18% के दो स्लैब ही रखे गए हैं। इससे देशभर में कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम कम किए हैं। 21 सितंबर को पीएम ने देश को संबोधित भी किया था। नए स्लैब लागू होने के बाद ये पहली बार होगा जब पीएम मन की बात करेंगे। अपने पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदा, खेल-खिलाड़ी, इनोवेशन, शिक्षा, वोकल फॉर लोकल पर बात की थी। पीएम ने बताया था कि यूपीएससी की फाइनल लिस्ट में जगह ना बना पाने वालों की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रतिभा सेतु एप पर उपलब्ध कराई जा रही है। ये जानकारी देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ शेयर की जाएगी, ताकि उन्हें इन कंपनियों में अच्छी जॉब मिल सके। 22 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है मन की बात कार्यक्रम मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर से होती है। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। 'मन की बात' के पिछले पांच एपिसोड की खबरें पढ़ें... .................... पीएम मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हिमाचल सरकार पर PM मोदी का हमला:बिहार चुनावी जनसभा में बोले- हमने सीमेंट सस्ता किया; कांग्रेस ने नया टैक्स लगा दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक चुनावी जनसभा में हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने 22 सितंबर से GST की नई दर्रे लागू की, तो सीमेंट की दरें भी कम कर दी, ताकि लोगों को मकान बनाने और मरम्मत के लिए सस्ता सीमेंट मिल सके। पढ़ें पूरी खबर... मोदी बोले- देश में चिप से लेकर शिप तक बनाएंगे:किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं, नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। उन्होंने कारोबारियों से कहा कि हम चिप से शिप तक भारत में बनाना चाहते हैं। इसलिए अपना बिजनेस मॉडल ऐसा बनाइए जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देता हो। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0