बस्ती में मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत सेमरा उर्फ गलवा के मजदूरों ने मजदूरी भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। विकास खंड बहादुरपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तीन परियोजनाएं स्वीकृत की गई थीं। इनमें कोहरगढ़वा तालाब का जीर्णोद्धार, पिड़ावल लाला के घर के पास तालाब की खुदाई और सौंधिया गांव में पोखरे का जीर्णोद्धार शामिल है। मजदूरों ने सभी कार्य पूरे कर लिए हैं। ग्राम पंचायत सचिव पर लापरवाही का आरोप है। मजदूरों का कहना है कि सचिव न तो कार्यों की माप-तौल कर रहे हैं और न ही फाइलों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। इससे फाइलें शून्य होने और मजदूरी न मिलने का खतरा है। मजदूरों ने बताया कि भुगतान न होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वे अधिकारियों को कार्यों का सत्यापन कर भुगतान शुरू करने के निर्देश दें। मजदूरों ने दो दिन का समय दिया है। उनका कहना है कि समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन करेंगे।