प्रतापगढ़ पट्टी ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रधानों ने मनरेगा की नई निगरानी नीति का विरोध किया। प्रधान संघ अध्यक्ष इंद्रधर दुबे के नेतृत्व में प्रधानों ने ब्लॉक दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। प्रधानों ने मनरेगा के तहत होने वाले सभी काम को पूरी तरह से रोक दिया है। उन्होंने मस्टर रोल नहीं निकालने और हाजिरी नहीं लगाने का निर्णय लिया है। प्रधानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, काम शुरू नहीं करेंगे। प्रधानों ने कहा कि वे जनता द्वारा चुने गए सम्मानित पद के धारक हैं। एक पाली में भरी जाए हाजिरी
उन्होंने आपत्ति जताई कि उनकी निगरानी के लिए चौकीदार की तरह अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। प्रधानों की प्रमुख मांगों में मजदूरी को 252 से बढ़ाकर 500 रुपये करना शामिल है। साथ ही, वे चाहते हैं कि मस्टर रोल पर पति के न पहुंचने पर पत्नी और बेटे की हाजिरी मान्य की जाए। उन्होंने दोनों पाली के बजाय एक पाली में ऑनलाइन हाजिरी लगाने की भी मांग की है।