लखीमपुर खीरी में मनरेगा बजट के खर्च में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने पांच खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। वित्तीय जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्यों में नियम विरुद्ध धनराशि खर्च की गई। मनरेगा में सामग्री भुगतान के लिए कुल बजट का केवल 14 प्रतिशत खर्च करने का प्रावधान है। मोहम्मदी, मितौली, निघासन, लखीमपुर और बिजुआ ब्लॉक के अधिकारियों ने इस सीमा से अधिक भुगतान कर दिया। सीडीओ ने सभी संबंधित बीडीओ को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष में भुगतान पर रोक लगा दी गई है। जांच के बाद सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।