मनीषा के पिता को CBI का फोन आया:मौत का सच ढूंढने भिवानी पहुंच रही टीम; शव वाले स्पॉट पर बरसाती पानी आया

Aug 31, 2025 - 07:00
 0
मनीषा के पिता को CBI का फोन आया:मौत का सच ढूंढने भिवानी पहुंच रही टीम; शव वाले स्पॉट पर बरसाती पानी आया
हरियाणा के भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत का सच ढूंढने अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) आएगी। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनके पास CBI के अधिकारी का फोन आया। जिन्होंने सोमवार तक आने की बात कही है। पिता ने कहा कि अब CBI की जांच शुरू होने के बाद ही कुछ कहेंगे। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा की मौत का केस सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी। उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा के शव का संस्कार हुआ था। इस बीच सिंघानी गांव के खेतों में जहां 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था, उस स्पॉट पर बरसात का पानी भर चुका है। स्थानीय पुलिस ने यहां रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाकर घेरा बनाया था, ताकि CBI मौका देख सके। पिछले 17 दिन में कई बार बरसात हो चुकी है। दो दिन पहले यहां पानी जमा हो गया था। ऐसे में स्पॉट पर कोई सुराग मिलेगा, यह कहना अभी मुश्किल होगा। जानिए…लोकल पुलिस क्या-क्या सबूत व रिपोर्ट्स CBI को सौंपेगी.. सुसाइड नोट की कॉपी... स्पॉट पर मिट चुके धब्बे, एसपी बोले- हमारे पास मौके की वीडियोग्राफी सिंघानी के जिस खेत में मनीषा का शव मिला था, वो वारदात का स्पॉट है। पुलिस ने यहां पतली पट्टी से घेरा बनाकर प्रिजर्व किया गया था। हालांकि निगरानी के लिए पुलिस कर्मी तैयार नहीं रहे। इसी बीच बरसात की वजह से यहां काफी कुछ बदल चुका है। एसपी सुमित कुमार के मुताबिक मौके की पूरी वीडियोग्राफी व फोटो पुलिस के पास मौजूद हैं। स्कूल से डेढ़-दो किलोमीटर दूर मिला था शव मनीषा जिस प्ले वे स्कूल में पढ़ाती थी, उससे घटनास्थल करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है। गांव सिंघानी से सिवानी की तरफ जाने वाले मार्ग पर करीब डेढ़-दो किलोमीटर चलने के बाद एक नहर आती है। उसके साथ से कच्चा रास्ता जाता है। उस पर करीब 100 मीटर चलने के बाद वह घटनास्थल है, जहां पर मनीषा का शव मिला था। मनीषा का शव कच्चे रास्ते के पास ही खेत के एक कोने में पड़ा हुआ था। हालांकि जिस एरिया में मनीषा का शव था, वहां पर फसल भी काफी कम थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0