गाजीपुर में एक महिला ने अपने पति, सास और जेठ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। नाजिया हसन ने बताया कि उनकी शादी 19 जनवरी 2007 को कानपुर निवासी शाहिद शफीक से हुई थी, जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन हैं। शादी के बाद सास शमा शफीक और जेठ जावेद के कहने पर नाजिया ने अपने पिता से गौसियां यूनानी मेडिकल कॉलेज फतेहपुर खुलवाया। कॉलेज में फार्मेसी, डी-फार्मा, बी-फार्मा, नर्सिंग फार्मेसी और यूनानी पैथोलॉजी की पढ़ाई होती है। मेडिकल कॉलेज में सास उपाध्यक्ष और जेठ सदस्य बने। पति प्रबंध निदेशक थे। नाजिया का आरोप है कि जेठ ने फर्जी तरीके से कोषाध्यक्ष बनकर वित्तीय अनियमितता शुरू कर दी। विरोध करने पर जनवरी 2023 में उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पति ने 30 जनवरी 2025 को फोन पर तीन तलाक दे दिया और जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।