उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चंदी खेड़ा गांव के रहने वाले 62 वर्षीय अशोक कुमार की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार मलिहाबाद से रसूलाबाद चांदपुर की ओर बाइक से जा रहे थे, लेकिन वह गलत दिशा में वाहन चला रहे थे। रास्ते में संडीला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। इलाज के दौरान हुई मौत हादसे की सूचना मिलते ही रहीमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अशोक कुमार को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मलिहाबाद पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे इलाज के दौरान अशोक कुमार की मौत हो गई। शोक में डूबा परिवार मृतक अशोक कुमार के परिवार में पत्नी संतोष अवस्थी और दो बेटे नीरज अवस्थी व राजा अवस्थी हैं। पिता की आकस्मिक मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया है और गांव में भी मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि अशोक कुमार प्रतिदिन शाम को टहलने या मिलने-जुलने के लिए गांव से बाहर जाया करते थे। पुलिस को नहीं दी गयी तहरीर इस संबंध में रहीमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।