मवाना में नहर में डूबकर दो युवकों की मौत:सांसद चंद्रशेखर ने परिजनों से मिलकर जताया दुख

May 28, 2025 - 21:00
 0
मवाना में नहर में डूबकर दो युवकों की मौत:सांसद चंद्रशेखर ने परिजनों से मिलकर जताया दुख
मेरठ के मवाना में दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद की रैली के बाद हुई। रैली में आसपास के इलाकों से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए थे। सभा समाप्त होने के बाद कुछ कार्यकर्ता गर्मी से राहत पाने के लिए मवाना नहर में नहाने गए। इस दौरान कुछ युवक नहर में डूबने लगे। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने पांच युवकों को बचा लिया। लेकिन सदर बाजार थाना क्षेत्र के माहीग्रान मोहल्ले निवासी सुहेल पुत्र शहजाद और भूसा मंडी मोरगंज निवासी फरमान पुत्र सुलेमान की मौत हो गई। बुधवार को सांसद चंद्रशेखर मृतकों के परिवार से मिलने मेहताब सिनेमा स्थित भूसा मंडी पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिलाधिकारी से संपर्क किया था। प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची थी। सांसद ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तीन दिन में प्रदेश में 16 हत्याएं हुई हैं। उन्होंने अलीगढ़ के हरदुआगंज में मीट सप्लायरों पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने चार मुस्लिम मीट सप्लायरों को पीटा और उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया। सांसद ने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी पर भी सवाल उठाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0