बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव में एक रिक्शा चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड्डू के रूप में हुई है। वह अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। गुड्डू की शादी 10 वर्ष पहले हूमेरा बानो से हुई थी। उनके तीन बेटियां महक, काव्या, कायनात और एक बेटा मोहम्मद हसन हैं। मृतक के पिता तस्सवर अली ने बताया कि गुड्डू रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। शव घर पहुंचते ही मां शकीला का रो-रोकर बुरा हाल है। वह लगातार गुड्डू को पुकार रही हैं। मृतक की पांच बहनें आसिया, गुड़िया, राबिया, अस्मा और साजिया हैं। यह परिवार पिछले दो साल से लगातार दुखों का सामना कर रहा है। दो साल पहले मृतक के चचेरे भाई मेराज अली की शादी के दिन करंट लगने से मौत हो गई थी। एक साल पहले परिवार की दो बहनें बगिया बानो और जैस्मिन बकरी चराते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई थीं। थाना प्रभारी सुधीर मसौली ने बताया कि हादसे में शामिल बस को कब्जे में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है। चालक की तलाश जारी है।