महराजगंज में तीन नाबालिग सहेलियां लापता:60 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस जांच में जुटी

Oct 19, 2025 - 21:00
 0
महराजगंज में तीन नाबालिग सहेलियां लापता:60 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस जांच में जुटी
महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग सहेलियाँ रहस्यमय ढंग से लापता हो गई हैं। ये लड़कियाँ 17 अक्टूबर की सुबह जखीरा क्षेत्र स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज के लिए घर से निकली थीं, लेकिन तब से वापस नहीं लौटीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की सूचना पर घुघुली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और मोबाइल लोकेशन सहित अन्य तकनीकी माध्यमों से लड़कियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एक साथ तीन नाबालिगों के लापता होने से क्षेत्र में चिंता का माहौल है। घटना के 60 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। घुघुली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमें भी जांच में जुटी हैं। बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर भी सघन छानबीन की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0