महराजगंज में नहर में डूबने से युवक की मौत:नहाते समय हुआ हादसा, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

Jun 12, 2025 - 12:00
 0
महराजगंज में नहर में डूबने से युवक की मौत:नहाते समय हुआ हादसा, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
उत्तर प्रदेश के महराजगंज के निचलौल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झुलनीपुर नहर में बुधवार दोपहर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मटरा निवासी 18 वर्षीय विशाल गुप्ता के रूप में हुई है। नहाते समय गहरे पानी में गया था युवक प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विशाल कुछ बच्चों के साथ नहर में नहाने गया था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। पुलिस और ग्रामीणों ने रातभर तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव​​​​​​​ गुरुवार सुबह विशाल का शव नहर में तैरता मिला। शव मिलने की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0