सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में सोमवार शाम एक दुर्घटना हुई। आजाद नगर मोलहू टोला में एक अनियंत्रित पिकअप व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार 60 वर्षीय बुधिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक प्रदीप चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत सीएचसी पहुंचाया स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत सिसवा सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्रदीप की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक से जा रहे थे घर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवी नगर पकडियहवा निवासी हरि चौहान की पत्नी बुधिया देवी अपने रिश्तेदार प्रदीप चौहान के साथ बाइक पर सवार होकर सिसवा से घर जा रही थीं। आजाद नगर मोलहू टोला के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। फोन चला रहा था चालक पिकअप चालक की पहचान खड्डा थानाक्षेत्र के नेहरू नगर वार्ड निवासी नूर आलम के रूप में हुई है। वह खड्डा से एक मैरेज हॉल से वैवाहिक समारोह के बाद विदाई का सामान लेकर सिसवा आ रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय चालक फोन पर बात कर रहा था। पुलिस ने कब्जे में लिया पिकअप प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।