महराजगंज जिले में बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। शहर में बस स्टेशन के पीछे स्थित मस्जिद में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जिले को चार जोन में बांटकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नटवा, निचलौल, परतावल, सोनौली, फरेंदा और सिसवा समेत अन्य स्थानों पर नमाज के दौरान पुलिस मुस्तैद रही। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के अनुसार, सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई। इन इलाकों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की गई। पूरे जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।