महराजगंज में विद्युत विभाग की कार्रवाई:दो बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज, 315 कनेक्शन काटे

Jul 31, 2025 - 21:00
 0
महराजगंज में विद्युत विभाग की कार्रवाई:दो बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज, 315 कनेक्शन काटे
महराजगंज में बृहस्पतिवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम के बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता ई. देवेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। टीम ने चौमुखा, घुघुली, भिटौली, परतावल, हरपुर अंध्या, चौक, बैकुंठपुर और चेहरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस अभियान के दौरान कुल 315 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए।चौमुखा क्षेत्र में जांच के दौरान दो उपभोक्ता मीटर से अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपयोग करते पाए गए। इन दोनों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर 50 हजार रुपये से अधिक का बकाया था, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने बकाया भुगतान के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। समय पर भुगतान न होने पर तहसील स्तर से आरसी जारी कर वसूली की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत राजस्व की वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अधिशासी अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें। इससे किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0