महराजगंज में शराबी युवक सड़क पर लेटा:यातायात कांस्टेबल की सूझबूझ से टला हादसा, जाम से मिली राहत

Aug 23, 2025 - 21:00
 0
महराजगंज में शराबी युवक सड़क पर लेटा:यातायात कांस्टेबल की सूझबूझ से टला हादसा, जाम से मिली राहत
महराजगंज में शनिवार शाम करीब 7 बजे एक अजीब घटना सामने आई। सदर कोतवाली के पास महराजगंज-फरेन्दा मुख्य मार्ग पर एक शराबी व्यक्ति नशे की हालत में बीच सड़क पर लेट गया। इस घटना से सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। शाम का समय होने के कारण पहले से ही सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक थी। ऐसे में जाम की स्थिति बनने लगी। मौके पर तैनात यातायात पुलिस के कांस्टेबल उपेंद्र कुमार गौड़ ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने शराबी व्यक्ति को सड़क से हटाकर किनारे किया। इसके बाद रुके हुए वाहनों को निकलने का रास्ता दिया। कांस्टेबल की सूझबूझ भरी कार्रवाई से न केवल जाम की स्थिति से बचा गया, बल्कि एक संभावित सड़क हादसा भी टल गया। वहां मौजूद वाहन चालकों और राहगीरों ने कांस्टेबल उपेंद्र कुमार गौड़ की तत्परता की सराहना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0