महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया गांव में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया है। मृतक की पहचान कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरैची निवासी 28 वर्षीय एनाउल्हा पुत्र जमातुल्लाह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, एनाउल्हा फरेंदा की ओर से अपनी बाइक पर आ रहा था। ललाइन पैसिया स्थित बिजली उपकेंद्र के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक और युवक के ऊपर से गुजर गई, जिससे एनाउल्हा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला कुछ दूरी पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि टूरिस्ट बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है और एक महिला घायल हुई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।