महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक जंगली सांड़ के हमले में 49 वर्षीय किसान टोणई पुत्र सतगुरु की मौत हो गई। वह सेमरहनी टोला, चन्दनपुर चाईटोला के निवासी थे। परिजनों के अनुसार, टोणई रात भर अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। सुबह जब वह घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक जंगली सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें तत्काल सीएचसी बनकटी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुरन्दरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने इस संबंध में बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने इलाके में जंगली और छुट्टा जानवरों की बढ़ती समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।