महराजगंज के सरडीहा उपकेंद्र, चौपरिया में एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र का आयोजन किया गया। सीएचसी महराजगंज के चिकित्साधीक्षक डॉ. के.ओ.पी. सिंह और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भगवत सिंह ने बुधवार की दोपहर को सत्र का पर्यवेक्षण किया। एएनएम रागिनी चौधरी ने सत्र का संचालन किया। आशा कार्यकर्ता नगीना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊषा भी मौजूद रहीं। ड्यू लिस्ट में 22 बच्चों और 9 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण और जांच के लिए चिह्नित किया गया था। अधिकारियों ने सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच में बीपी, वजन, मूत्र में प्रोटीन, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल है। सत्र में अब तक 4 गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण हुआ। 10 बच्चों का टीकाकरण पूरा किया गया। एएनएम को निर्देश दिया गया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नवजात शिशुओं को 42 दिनों तक होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर सेवाएं दी जाएं। अधिकारियों ने योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ ही, क्षेत्र के हर व्यक्ति का आभा आईडी और आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य किया गया है। आरसीएच रजिस्टर पूर्ण और सुव्यवस्थित पाया गया।