दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है। पूरी तैयारी कर लें। महानगर में कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए। नाले एवं नालियों की सफाई पूरी कर ली जाए। निर्माणाधीन नालों का निर्माण पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जून के दूसरे पखवाड़े में बरसात शुरू हो जाएगी। ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि कहीं जलभराव न होने पाए। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा काम हुआ है। इसे लगातार उत्कृष्टता की ओर ले जाना जरूरी है। समय रहते नालों की सफाई का काम पूरा कर लें। गोड़धोइया नाला परियोजना पर गंभीरता से ध्यान देकर इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। निर्माण कार्यों में नहीं होनी चाहिए लापरवाही
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विकास परियोजना की एक समय सीमा तय होती है। उसे उसी अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। व्यावहारिक रूप से यह समझना होगा कि बरसात का मौसम शुरू होने पर खुले में होने वाला निर्माण कार्य प्रभावित होता है। इसलिए विकास की जितनी भी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसलिए अधिक से अधिक निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे कर लिए जाएं। नियमित रूप से करें निगरानी
विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं। अधिकारी नियमित रूप से कार्यों के प्रगति का निरीक्षण जरूर करते रहें। नियमित रूप से निगरानी होती है तो जवाबदेही भी तय होती है। जिन परियोजनाओं में जमीन अधिग्रहण का मामला निस्तारित हो गया है, वहां युद्ध स्तर पर निर्माण किया जाए। नागरिक सुविधाओं पर दें ध्यान, समस्या निस्तारण में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल, स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें। शहरों और गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें। अपराधियों पर जारी रहे सख्ती
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रहनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए। हर छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में पुलिस पैट्रोलिंग और फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें। सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों। टेम्पो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए।