प्रयागराज में कार्तिक मेला और छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शुक्रवार को यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए, जिसमें घाटों की सफाई और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि अधिकतर घाटों पर बाढ़ के बाद काफी मात्रा में मिट्टी जमा है। स्थानीय पंडों और निवासियों ने उन्हें घाटों के आसपास कमजोर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और चेंजिंग रूम की आवश्यकता के बारे में भी बताया। महापौर ने नगर निगम को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई तेजी से की जाए ताकि कार्तिक माह में प्रतिदिन स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि घाटों को स्नान योग्य बनाना, समुचित सफाई, चूने का छिड़काव, फॉगिंग, अस्थाई मार्ग प्रकाश, शुद्ध पेयजल टैंकर, मोबाइल टॉयलेट और चेंजिंग रूम जैसी सभी व्यवस्थाएं पूर्व वर्षों की तरह समय से पूरी की जाएं। इन तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अवर अभियंता राम सक्सेना, पार्षद रुद्रसेन जायसवाल, नीरज गुप्ता और सतीश केसरवानी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।