महिला लिपिक से10.29 लाख की साइबर ठगी:UK-कनाडा से सामान भेजने का झांसा दिया, डराकर दस किस्तों में ली रकम

Jul 22, 2025 - 00:00
 0
महिला लिपिक से10.29 लाख की साइबर ठगी:UK-कनाडा से सामान भेजने का झांसा दिया, डराकर दस किस्तों में ली रकम
बरेली में शाहजहांपुर डायट दफ्तर में तैनात महिला वरिष्ठ लिपिक को साइबर ठग ने 10.29 लाख रुपए की चपत लगा दी। ठग ने खुद को विदेशी पार्सल एजेंट बताया और कहा कि यूके-कनाडा से भेजा गया सामान कस्टम में फंसा है। पहले 10 हजार मांगे, फिर डराकर लाखों ऐंठ लिए। SSP अनुराग आर्य के आदेश पर सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। पहले भेजा लिंक, फिर किया फोन सीबीगंज थाना क्षेत्र की बेस्ट एंड कॉलोनी निवासी स्वाति पांडे डायट, शाहजहांपुर में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल को रात 9 बजे उनके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे उनकी बेटी राधिका ने क्लिक कर दिया। अगले दिन सुबह 9 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। खुद को बताया कस्टम एजेंट फोन करने वाले ने खुद को रेहान खान बताया और कहा कि उनके नाम से यूके और कनाडा से कुछ महंगा सामान आया है। पार्सल छुड़ाने के लिए 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे। जब स्वाति ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि कस्टम विभाग में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। डर के मारे दस बार में ट्रांसफर किए 10.29 लाख ठग की धमकी से डरकर महिला लिपिक ने धीरे-धीरे अलग-अलग किस्तों में कुल 10 लाख 29 हजार 600 रुपए बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने SSP से शिकायत की। SSP के आदेश पर केस दर्ज SSP अनुराग आर्य के निर्देश पर सीबीगंज थाना पुलिस ने आरोपी अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सीबीगंज के मुताबिक साइबर सेल की मदद से कॉल और पेमेंट डिटेल ट्रेस की जा रही है। जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0