महिला शिक्षक से छिनैती का आरोपी पकड़ा:पुलिस मुठभेड़ में घायल, चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

Apr 26, 2025 - 08:00
 0
महिला शिक्षक से छिनैती का आरोपी पकड़ा:पुलिस मुठभेड़ में घायल, चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में पुलिस ने महिला शिक्षक से छिनैती के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के अनुसार, तीन दिन पहले एक बाइक सवार बदमाश ने महिला शिक्षक का बैग छीन लिया था। पीड़िता मंजू राठौर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में आरोपी की पहचान मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के सुनई निवासी दीपक के रूप में हुई। शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हुआ। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। छीने गए बैग से एक मोबाइल फोन, एक अंगूठी, दो एटीएम कार्ड और 12,500 रुपये मिले। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए। थाना दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह के मुताबिक, 23 अप्रैल को महावीर नगर निवासी मंजू राठौर ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ छिनैती का मुकदमा दर्ज कराया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0