महोबा की जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बुधवार को पनवाड़ी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों की देखरेख, चारा-भूसा, पानी की उपलब्धता और साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने गौवंशों की स्थिति का जायजा लिया और बीमार पशुओं के उपचार की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने भूसे के स्टॉक का रिकॉर्ड मिलान कर पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चारे की कमी या खाद्य सामग्री में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गौशाला कर्मियों को पानी की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी गौवंश प्यासा न रहे। डीएम ने शेडों की स्थिति की जांच की और कर्मचारियों को समय-समय पर साफ-सफाई व मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा। ठंड के मौसम को देखते हुए, उन्होंने बेहतर चारे, गर्माहट और उपचार संबंधी सुविधाएं तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि गौशालाओं की व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जिले की सभी गौशालाओं में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों और संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए। डीएम ने जिले के सभी ब्लॉकों के ग्राम प्रधानों को भी बढ़ती ठंड के मद्देनजर गौवंशों के लिए खान-पान, चारा-पानी, अलाव और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए। उन्होंने दोहराया कि गौवंशों की उपेक्षा या लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी। पनवाड़ी गौशाला के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य पशुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने गौशाला में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल लगाने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। इन कैमरों के जरिए गौशाला में आने-जाने वाले लोगों, भूसे की आवक और गौवंशों के खानपान की व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।