महोबा में महोबकंठ थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 12 लाख रुपये का अवैध गुटखा और सुपारी बरामद की गई है। इस मामले में एक आरोपी मयंक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के पाठकपुर मोहल्ले का निवासी मयंक यादव, महेंद्र यादव का बेटा है। वह एक पिकअप लोडर कार से अवैध गुटखा और सुपारी का बड़ा जखीरा ले जा रहा था। महोबकंठ थाना क्षेत्र के भूरा टूड़र मोड़ के समीप पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान उसे रोका और दबोच लिया। उसके पास से लगभग 12 लाख रुपये मूल्य का गुटखा बरामद हुआ। पुलिस 'सुपर किंग सुगंधित सुपारी गुटका' मामले में चार अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रही है।