महोबा में बुधवार देर शाम आरएसएस ने महानवमी के अवसर पर अपने शताब्दी वर्ष का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम बड़ी मां चंद्रिका देवी प्रांगण में आयोजित किया गया। जहां स्वयंसेवकों ने मां चंद्रिका के समक्ष घोष वादन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम से पहले, स्वयंसेवक संस्कृत महाविद्यालय में एकत्रित हुए। सह जिला संघचालक लक्ष्मीनारायण ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इसके बाद, रजनीश के नेतृत्व में घोष दल ने वादन किया। घोष वादन करते हुए सभी स्वयंसेवक बड़ी मां चंद्रिका मंदिर की ओर बढ़े और वहां मां के समक्ष घोष प्रस्तुत किया। स्वयंसेवकों ने आरती कर मां चंद्रिका से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। उत्कृष्ट घोष वादन सुनकर भक्तगणों ने सराहना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोष विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक सौरभ, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख रोहित राज, जिला सेवा प्रमुख तेजप्रताप, नगर प्रचारक अंकित, जिला घोष प्रमुख उत्कर्ष और नगर घोष प्रमुख श्रेयांश सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महोबा में संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा का संचार किया और समाज में संघ की गतिविधियों के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।