महोबा जिले में अचानक बदले मौसम और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों और चार मवेशियों की मौत हो गई। हादसों की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पहली घटना चरखारी तहसील क्षेत्र के बपरेथा गांव में हुई। यहां 32 वर्षीय किसान अरविंद पुत्र कुंवर बहादुर अपनी चार बकरियों को चराने खेत में गया था। अचानक मौसम बदलने और तेज बारिश शुरू होने पर अरविंद आम के पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी आकाशीय बिजली सीधे उसी पेड़ पर गिरी। बिजली की चपेट में आने से अरविंद और उसकी चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में नवरात्रि पर्व के अवसर पर अरविंद मुख्य यजमान थे। शाम तक घर न लौटने पर ग्रामीणों ने खेत में उन्हें मृत पाया। किसान के परिवार में शोक का माहौल है। अरविंद के चार पुत्रियां सृष्टि (13 वर्ष), सोबी (10 वर्ष), इशिका (7 वर्ष), अन्यया (4 वर्ष) और एक वर्ष का पुत्र वेदकुमार हैं। दूसरी घटना महोबकंठ थाना क्षेत्र के कनकुआ गांव में हुई। यहां मूंगफली की फसल उखाड़ने गई मां-बेटी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। गांव की रहने वाली विधवा महिला सीतारानी अपनी 28 वर्षीय पुत्री ममता के साथ खेत में गई थीं, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शाम तक जब मां-बेटी घर नहीं लौटीं, तो ग्रामीणों ने खेत में जाकर उनके शव पाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम अगले दिन सुबह कराया जाएगा। राजस्व और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इन घटनाओं से मृतकों के परिवारों में गहरा शोक है। मौसम विज्ञान विभाग ने तेज बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक बदलते मौसम और बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। कुल मिलाकर, महोबा जिले में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने तीन लोगों और चार मवेशियों की जान ले ली, जिससे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।